Bihar me kab khulenge school 2021 . School Collag
Bihar me School Kab Reopen Hoga
जिस तरह से करोना में महामारी का असर हम लोगों के देश में पड़ा है तब से छात्र स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक स्थान का मुंह ही नहीं देखे हैं|2020 में छात्रों का पूरा साल ही खत्म हो गया 2021 में भी कुछ ऐसा ही लग रहा है कि इस साल भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे|
Bihar Me School Kab Khulega.
करोना बीमारी ने पूरे देश को बर्बाद कर ही रहा है लेकिन साथ ही साथ छात्रों के फ्यूचर के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है |लॉकडाउन का असर स्कूल कॉलेज के साथ तो उनकी पढ़ाई पर भी पड़ी है |अब छात्रों का सवाल यह है कि बिहार में कॉलेज कोचिंग संस्थान कब खुलेंगे|
लंबे समय बीतने के बाद शैक्षणिक स्थान को जुलाई से खोलने की प्रक्रिया की जा रही है| करोना के मामलों में सुधार होते हैं स्कूल कॉलेज कोचिंग खोले जाएंगे|बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया है कि जिस तरह से करोना के केस में लगता सुधार हो रहे हैं; इस माह के अंत तक समान स्थिति होने की संभावना है स्थिति स में सुधार होते ही जुलाई से स्कूल कॉलेज रिओपन कर दिया जाएगा|
Reopen School Collage in Bihar.
unlock-1 मे भी School ,Coaching , Collage समेत सभी शैक्षणिक स्थान close रहेगा| इस समय सरकार द्वारा कोई Exam नही लिया जायेगा|हालांकि अभी online class चलेगी|अभी तो यही फैसला लिया गया है|
Bihar me school college को लेकर बाद में कुछ किया जा सकता है|क्योकि जब तक करोना महामारी कंट्रोल मे नही आ जाता तब तक छात्रों के जीवन को खतरा मे नही डाला जा सकता है|